वाराणसी में कई मुद्दों पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा, प्रवक्ता अभय दुबे बोले – न गंगा साफ़ हुईं, न काशी क्योटो बना

varanasi congress
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे ने कई मामलों में मौजूदा सरकार को घेरा है। लहुराबीर स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी के 10 वर्षों के विकास कार्यों को खोखला बताया।

अभय दुबे ने कहा कि आज से ठीक 10 साल पहले अप्रैल 2014 में नरेन्द्र मोदी वाराणसी में अपना पहला चुनाव लड़ने आए थे। उन्होंने जो पहला वाक्य कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है, और मां गंगा की सफाई के बड़े-बड़े वादे किए थे। फिर काशीवासियों से कहा कि मैं काशी को क्योटो बनाने आया हूं। साथ ही यह भी कहा था कि वाराणसी में पोर्ट बनाऊंगा, जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। 

varanasi congress

न गंगा साफ़ हुई, न काशी क्योटो बना

कहा कि प्रधानमंत्री ने फिर आदर्श ग्राम योजना के तहत कई गांवों को गोद लिया और उन गांवों मंर विकास के कई वादे किए। दस साल बाद आज तक न तो गंगा साफ हुईं। न काशी क्योटो बन सका। नाम बड़े दर्शन छोटे-मूलभूत सुविधाओं के पड़े टोटे। 

varanasi congress

अभय दुबे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री 2014 में जापान की यात्रा पर भी गए थे। जापान की सरकार के साथ काशी और क्योटो के बीच एक पार्टनर सिटी अफिलिएशन एग्रीमेंट किया गया था, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ। पीएम के गोद लिए गांव में लोग पीने के पानी व आवास के लिए तरस रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी सुधि नहीं ली। गंगा आज भी जस की तस हैं।

varanasi congress

मनरेगा मजदूरी नहीं बढ़ी: अभय दुबे

कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मोदी जी ने उत्तर प्रदेश में मनरेगा की मजदूरी 230 से 237 रुपए की अर्थात सात रुपए मात्र बढ़ाया, जबकि पार्लियामेंट्री कमेटी ने उसे 375 रुपए प्रतिदिन करने को कहा था। कांग्रेस पार्टी अपने न्याय पत्र में 400 रुपए प्रतिदिन देने का वादा कर चुकी है। बीते कई वर्षों में वाराणसी के गांवों के मनरेगा मजदूर लगातार अपनी मजदूरी समय पर न मिलने की बात कह रहे हैं, जिसको लेकर उनके द्वारा वाराणसी के चौबेपुर थाने पर प्रदर्शन भी किया गया। 10 साल तक सांसद और प्रधानमंत्री रहने के बाद वाराणसी को एक भी नया सरकारी अस्पताल नहीं मिला। न ही इसे एक भी नया जवाहर नवोदय विद्यालय या केन्द्रीय विद्यालय मिला है। 

varanasi congress

यूपी कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ० सीपी राय ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है। इंडिया गठबंधन को लोग अब भाजपा के विकल्प के तौर पर देखे रहे हैं और वाराणसी लोकसभा सीट पर घर से घाट तक संबंध रखने वाले गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को अपना समर्थन देकर काशी वासी नया इतिहास रचने जा रहे हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया कोआर्डिनेटर श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, अभिमन्यू त्यागी, राहुल राजभर, डा। नृपेंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story