कल से शुरू होगा कांग्रेस नेताओं का बनारस दौरा, मीटिंग कर बनाई रणनीति

congress meeting
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आगामी 17 फरवरी को काशी आगमन को लेकर सोमवार को जिला व महानगर कमेटी ने चल रही संबंधित तैयारियों को लेकर संयुक्त रूप से खजुरी क्षेत्र में बैठक की। कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को पार्टी के कई नेता बनारस पहुंच जाएंगे। 

कल से शुरू होगा कांग्रेस नेताओं का बनारस दौरा, मीटिंग कर बनाई रणनीति

उनमें प्रमुख रूप से यात्रा के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयागराज जोन प्रभारी राजेश तिवारी, राष्ट्रीय सचिव एवं बुंदेलखंड प्रभारी निलांशु चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्वांचल जोन प्रभारी सत्यनारायण पटेल शामिल हैं। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने यह जानकारी दी। 

मीटिंग में पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे, चंचल शर्मा, अनुभव राय, रोहित दुबे, धीरज सोनकर, विनीत चौबे, मो.आदिल, परवेज खान, छांगुर गुप्ता आदि रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story