राहुल गांधी के सिखों पर बयान के खिलाफ भाजपा में आक्रोश, भाजपा जनों ने दर्ज कराई शिकायत, कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए आरक्षण और सिख पगड़ी से जुड़े बयान को लेकर भाजपा और सिख समुदाय में आक्रोश है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में इस बयान के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में, भाजपा के महानगर अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार वाराणसी के सिगरा थाने में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा गया। चेतगंज थाना अंतर्गत अंधरापुल के रहने वाले भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है।

varanasi

मीडिया से बातचीत करते हुए हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर आरक्षण और सिख समुदाय पर जो शब्दों का गलत प्रयोग किया है, उससे पूरे देश में गुस्सा है। हमारे देश का संविधान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया है, और उसके खिलाफ ऐसे बयान देना दलितों और पिछड़ों के दिलों को ठेस पहुँचाना है।

varanasi

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव संविधान के तहत सबसे बड़े लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुए, लेकिन राहुल गांधी ने उसे भाजपा के अधीन बता कर विदेश में अपने ही देश की निंदा की है। यह बेहद निंदनीय है। प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए थाने पर जुटे, जहाँ हंसराज विश्वकर्मा ने राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story