कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला मामले में टली सुनवाई, कोर्ट ने 15 अप्रैल की दी तारीख, सुप्रीम कोर्ट में गिरफ़्तारी के खिलाफ दाखिल हुई है याचिका

randeep surjewala
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रणदीप सुरजेवाला मामले में शनिवार को वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम की अदालत में सुनवाई टल गई। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका सूचीबद्ध न होने से अब इस मामले की सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। 24 वर्ष पुराने संवासिनी प्रकरण मामले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कोर्ट ने पहले गिरफ़्तारी वारंट भी जारी किया था।

सुरजेवालाके वकील संजीव वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर बताया कि सुरजेवाला की गिरफ़्तारी पर स्थगन आदेश प्रभावी है। इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया था। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। 

सुरजेवाला की तरफ से आरोप से डिस्चार्ज किए जाने का अनुरोध स्थानीय अदालत में किया गया है, जिसके लिए केस डायरी और अन्य अभियोजन प्रपत्र की मांग की गई थी। अदालत में सुरजेवाला के हाजिर नहीं होने पर अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप नहीं बन पा रहा, ऐसे में अदालत ने सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। 

जिसके खिलाफ सुरजेवाला की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिस पर सुनवाई करते हुए सुरजेवाला के विरुद्ध अग्रिम सुनवाई पर रोक लगा दी गई है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story