कचहरी में अधिवक्ताओं केक काटकर मनाया कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन, कहा - वह लाखों भारतीयों की आवाज बने हैं
वाराणसी। कचहरी परिसर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन अत्यंत धूम धाम से मनाया गया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अधिवक्ता विकास सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने इकट्ठा होकर केक व मिठाईयां बांटी। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और राहुल गांधी की दीर्घायु होने की कामना की।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी जी ने नफरत के खिलाफ कन्या कुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से मुंबई तक पैदल यात्रा कर देश को मोहब्बत से जोड़ने का काम किए। हम उनके साहस की सराहना करते हैं। वह लगातार सच बोलना जारी रखे हैं। राहुल गांधी एक निडर नेता हैं। वह संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में उनका का साहस काफी सराहनीय है। वह करुणा और सद्भाव का संदेश देते हुए सत्ता के खिलाफ सच बोलना जारी रखें और लाखों भारतीयों की आवाज बने।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख लोग में उपस्थित मंगलेश दुबे, सुनील मिश्रा, अखिलेश सिंह, मनीष राय, सतीश यादव, अवनीश सिंह निशु, अनिल गांधी, अखिलेश यादव, आदित्य राय, जुनैद जाफरी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, गिरीश गिरी, संजय यादव, अनिल यादव, ज्ञान प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।