बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर कांग्रेस ने यूपी में शुरू किया परिवर्तन यात्रा, अजय राय ने बीजेपी पर किया तंज
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर प्रदेश में "परिवर्तन संकल्प यात्रा" का औपचारिक शुभारंभ किया। वाराणसी से औपचारिक रूप से शुरू हुई यह यात्रा शहर के तमाम हिस्सों में गई। इस यात्रा की अगुवाई खुद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर बताया कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और महिलाओं के प्रति बढ़ते उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर प्रदेश में कांग्रेस ने परिवर्तन संकल्प यात्रा निकला है। यह यात्रा की शुरुआत काशी से औपचारिक रूप से कर दिया गया है। प्रदेश में इस यात्रा का शुभारंभ 20 दिसंबर को सहारनपुर से किया जाएगा। यात्रा 11 जिलों से होते हुए सीतापुर, नैनी से होकर लखनऊ जाएगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा की औपचारिक शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू कर अगामी लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा संदेश दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।