मृत श्रमिक की पत्नी के हाथों कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्र साधने का कांग्रेस का प्लान

congress office
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मजदूर दिवस के अवसर पर वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के INDIA गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन मंडुआडीह में हुआ। कार्यालय का उद्घाटन विगत दिनों भैंसासुर क्षेत्र में मृत सफाईकर्मी घूरेलाल की पत्नी चंदा देवी के हाथों कराया गया। कांग्रेस के इस चुनाव कार्यालय से रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।    

उद्घाटन के बाद कार्यालय में इंडिया गठबंधन के घटक सपा, कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर चुनावी रणनीति तय की। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, संचालन सपा जिला प्रवक्ता संतोष यादव ‘बबलू’ एडवोकेट एवं धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने किया।

congress office

कार्यालय का उद्दघाटन करने के पश्चात मृत सफाईकर्मी घूरेलाल की पत्नी चंदा देवी ने कहा कि जब मेरे पति की मृत्यु के बाद भाजपा का एक भी नेता नहीं आया। अजय राय आए थे, और उन्होंने परिवार की तकलीफ में सदैव साथ खड़े रखने को आश्वस्त किया था। हम शुभकामनाएं देते हैं कि अजय राय विजयी हों।

वहीं अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी श्रमिको के हक अधिकार के लिए सदैव खड़ी है। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज ही हमारी आवाज है। यह मेरी बहन वही चंदा देवी है। बीते 5 अप्रैल को जिनके पति घूरेलाल सीवर सफाई के दौरान मृत हुए थे। उनके पास सेफ्टी किट नही था, जिसके कारण सीवर में उतरने के बाद दम घुटने से मौत हो गई थी। यह हाल प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र का है, जहाँ सारा व्यवस्था ही ध्वस्त है। ऐसे हम लोग इंडिया गठबंधन लोग इनके आवास गए व हर सम्भव मदद व लड़ाई लड़ने हेतु व आजीवन परिवार के साथ खड़े रहने का विश्वास दिया।

congress office

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व आप पार्टी के जिलाध्यक्ष रमा शंकर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा के सभी जोन, सेक्टर व बूथ प्रभारियों के साथ पूर्व में कई बैठकें करके उनको जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। इस बार बनारस के लोग इतिहास लिखने के लिए तैयार बैठे हैं।

congress office

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, अनिल श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, पंकज सोनकर,सतीश रॉय,जिला महासचिव आनंद मौर्य, अखिलेश पाण्डेय,पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा पूजा यादव, अनुराधा यादव, अनवारुल हक अंसारी, गोपाल यादव, पखंडी बिन्द, ओपी पटेल, पुतुल यादव, महेंद्र सिंह यादव, दिलशाद अहमद, ललित यादव, हरिशंकर विश्वकर्मा, शिव प्रसाद गौतम, रामसुंदर यादव समेत इंडिया गठबंधन के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story