NSUI कार्यकर्ताओं और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज हुए मुकदमे के खिलाफ कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ACP को सौंपा पत्रक

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर रविवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं से हुई मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे के खिलाफ महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने भेलूपुर की एसीपी प्रवीण सिंह से मुलाकात किया। मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एसीपी को पत्रक सौंपा। वही एबीवीपी की कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के मामले में भी निष्पक्ष जांच करने की मांग किया।
Vns
बता दे की 7 नवंबर की देर शाम एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का प्रकरण सामने आया था। आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ भगत सिंह छात्र मोर्चा और आइस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए और मारपीट की। इस मामले में एबीवीपी से जुड़ी दो छात्राएं घायल हो गई और लंका थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया। लंका थाना क्षेत्र की पुलिस में मारपीट की शिकायत में 17 नाम डाल और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसमें भगत सिंह छात्र मोर्चा और आईसा के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का भी नाम दर्ज किया गया। 
Vns
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि मारपीट की घटना में वह सम्मिलित नहीं थे, इसके बावजूद भी उनके ऊपर मुकदमा लिखा गया है। वही आईआईटी की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को लेकर भी आरोप लगाया गया कि यह राजनीति से प्रेरित है। ऐसे में पुलिस इन दोनों मामलों का निष्पक्ष जांच करें इसको लेकर महानगर वाराणसी कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने एसीपी से मुलाकात कर पत्र सौंपा है।प्रतिनिधि मंडल में राघवेन्द्र चौबे, धनंजय,नवीन पटवानी,अमरेंद्र, रेहान,अतुल,सूर्यांश, ओम,केशव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story