भाजपा पार्षद को बंधक बनाए जाने पर कांग्रेस पार्षद भयभीत, नगर आयुक्त को पत्रक सौंप की समस्याओं के समाधान की मांग
पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए रमजान व होली के मद्देनजर वार्डों में साफ सफाई, प्रकाश की बेहतर सुविधा व साफ पेयजल की आपूर्ति की मांग की। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व गुलशन अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि पवित्र माह रमजान व होली का प्रारम्भ होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर वार्डो में साफ सफाई,प्रकाश की बेहतर सुविधा व साफ पेयजल की आपूर्ति की आवश्यकता है। काशी को कास्मेटिक विकास के जाल में फंसाकर मूलभूत जनसुविधाओ से दूर किया जा रहा है।
पार्षदों ने मांग किया कि नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में दूषित जलापूर्ति की समस्या है। साथ ही सीवर की समस्या से तो पूरी काशी परेशान है। मूलभूत जनसमस्याओं पर कोई भी भाजपा का जनप्रतिनिधि अधिकारी संवेदनशील नही है। सिर्फ और सिर्फ झूठे विकास का दावा किया जा रहा है। स्थिति यह है कि अधिकारी भाजपा के पार्षद की सुनवाई नहीं कर रहे है। अभी बीते हुए कल एक सत्ता पक्ष के पार्षद को बंधक बनाया गया था। जिस समय जब प्रधानमंत्री काशी में थे, उस समय ऐसी दुर्घटना हुई कि भाजपा पार्षद को ही बंधक बना लिय गया। यह हकीकत मोदी-योगी सरकार की है। जो कि जनता की मूलभूत जनसमस्याओं को दूर नहीं कर पा रही है। हम मांग करते है कि रमजान का पवित्र माह व होली सामने है। सभी वार्डों में सफाई, पेयजल, बिजली आपूर्ति, छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
इस दौरान राघवेन्द्र चौबे, गुलशन अंसारी, फ़साहत हुसैन बाबू, जितेन्द्र सेठ, सतनाम सिंह, असलम खां, हसन मेहंदी कब्बन, वैभव त्रिपाठी, प्रमोद वर्मा, आशीष केशरी, मनीष शर्मा, सौरभ चौरसिया, ख़ड़बड़ राम, विवेक यादव, चंद्रशेखर मुन्ना, प्रिंस पाण्डेय, शुभम राय, गुरुप्रसाद यादव, जमील अहमद, किशन यादव, मो० मंजूर पप्पू, शमीम हैदर समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।