पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की जयंती पर कांग्रेसजनों का नमन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर बोला हमला

Kamlapati tripathi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इंग्लिशिया लाइन स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 

इस मौके पर अजय राय ने कहा, "आज पंडित जी की जयंती पर कांग्रेसजन शपथ लेते हैं कि वे नफरत की राजनीति का अंत करेंगे और पंडित जी के दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे।"

अजय राय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान महज एक प्रोपेगेंडा है, जो जनता को भ्रमित करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोई व्यक्ति एक बार पार्टी का सदस्य बन गया, तो उसे बार-बार सदस्य बनाने का क्या औचित्य है?

Kamlapati tripathi

सीएम योगी के संत वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए अजय राय ने कहा कि संतों को पूजनीय माना जाता है, लेकिन गेरुआ वस्त्र पहनकर झूठ बोलना और लोगों को गुमराह करना, संतों के प्रति विश्वास को कम कर रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर के दुरुपयोग पर दिए गए निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "बुलडोजर का द्वेषपूर्ण तरीके से इस्तेमाल हो रहा था, और उत्तर प्रदेश के बाद अन्य राज्यों में भी इसी तरह से वैमनस्यपूर्ण गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा था।"

अजय राय ने आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि ऐसे आरोपियों को जेल से बाहर निकलने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "इस तरह की घटनाओं में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा सरकार ने अपराधियों का हौसला बढ़ा दिया है, जिससे बेटियां और बहनें असुरक्षित हो गई हैं, और अपराधी खुलेआम सम्मानित किए जा रहे हैं।"
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story