उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर कांग्रेस ने मनाया जश्न, सड़क पर की आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े बजाकर एक दूसरे को दी बधाई

india by election
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के जीत की ख़ुशी में महानगर कांग्रेस ने वाराणसी में जश्न मनाया। कांग्रेस नेताओं ने मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ढोल - नगाड़े बजाकर, आतिशबाजी कर एवं मिष्ठान वितरित कर हर्ष सहित खुशियां मनाई गयी। इस मौक़े पर इंडिया गठबंधन के नेतागण कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने किया।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है। कहा कि INDIA गठबंधन 13 में से 10 सीटें जीता है। BJP वाले 13 जगह लड़े और उसमें से 11 जगह हारे। यह देश सिरे से BJP को नकार रहा है।

india by election

कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को स्पष्ट तौर से संदेश दिया है कि यह देश हिंसा नफ़रत नहीं चाहता, यह मोहब्बत अमन और प्रगति चाहता है। देश ने स्पष्ट तौर से यह भी कहा है कि हमारे मुद्दों पर बात करनी होगी, मणिपुर के घावों पर मरहम लगाना होगा, बेरोज़गारी और महंगाई से छुटकारा दिलाना होगा, NEET पर चर्चा करनी होगी। 

india by election

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, फसाहत हुसैन बाबू, गुलशन अली, ओमप्रकाश ओझा, जितेन्द्र सेठ, गिरीश पांडेय, मनीष मोरोलिया, अफ़रोज़ अंसारी, सैयद हसन, चंचल शर्मा, बेलाल अहमद, रोहित दुबे, हाजी इस्लाम, संतोष मौर्य, राजेश त्रिपाठी, प्रमोद वर्मा, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, राकेश चंद्र शर्मा, मानु वर्मा, संजीव श्रीवास्तव, मृत्युंजय सोनकर, किशन यादव, धीरज सोनकर, संजय निगम, डिम्पल सिंह, पवन टंडन, कीर्ति प्रकाश पाण्डेय, आनन्द चौबे, तहसीलदार पाण्डेय, सतीश चन्द्र, प्रवीण यादव, इरफान खां, बदरे आलम, आजम, कृष्णा गौड़, राकेश रिशू, मंगलेश सिंह, गोपाल पटेल, राम सृंगार पटेल, वसीम अख्तर, राम आसरे, सतीश पटेल, अनिरुद्ध सिंह, विकास वर्मा उपस्थित रहे।

india by election

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story