3 महीने के बकाए वेतन न मिलने से इलेक्ट्रॉनिक बस के कंडक्टर हड़ताल पर, इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन हुआ ठप

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर : राजेश अग्रहरी

 

वाराणसी। जनपद में चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन मंगलवार को ठप हो गया। वाराणसी जनपद में चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बसों के कंडक्टरों का 3 महीने का वेतन बकाया होने से इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन बंद कर कंडक्टर हड़ताल पर चले गया है। वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित डिपो पर करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक बस खड़ी है। कंडक्टरो हड़ताल पर जाने की वजह से रोडवेज के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। रोडवेज के आलाधिकारी कंडक्टरो से वार्ता कर हड़ताल समाप्त करने की अपील कर रहे हैं।

  

Vns

 

हड़ताल करने वाले इलेक्ट्रॉनिक बसों के कंडक्टरो आरोप है कि लखनऊ की वंशिका एचआर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन करवाया जाता है। कंपनी की तरफ से विगत 3 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा है। हड़ताल करने वाले कंडक्टरो ने चेतावनी दिया है कि यदि उनका वेतन नहीं दिया जाता है, तो वह बसों का संचालन नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन ठप होने से वाराणसी स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रॉनिक बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Vns

Share this story