काशी में पर्यटन योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं, डीएम ने अधिकारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, इंजीनियर से स्पष्टीकरण
वाराणसी। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जिले में पर्यटन विभाग की परियोजनाओं की स्थिति संतोषजनक न होने पर विभागीय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं सड़कों के निर्माण में सुस्ती पर स्पष्टीकरण मांगा।
डीएम ने पंचायत राज विभाग की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, कायाकल्प आदि कार्यों में पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित नहीं होने, कराए गए कार्यों को समय से भुगतान नहीं करने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। पर्यटन विकास के कार्यों की प्रगति की स्थिति भी अच्छी नहीं पाई गई, इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए पर्यटन विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं नई सड़कों के निर्माण की प्रगति असंतोष जनक पाए जाने पर संबंधित अभियंता से स्पष्टीकरण लिए जाने हेतु निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मत्स्य संपदा योजनांतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाए जाने हेतु तेजी से प्रयास किए जाने, माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट अलंकार के निर्धारित कार्यों, पूर्ण हो चुके सेतुओं की समय से रिपोर्टिंग किए जाने व शत प्रतिशत निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि श्रम विभाग के अंतर्गत कन्या विवाह योजना, समाज कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन पत्रों को निस्तारित करें। सिंचाई विभाग के अभियंता लक्ष्य के सापेक्ष नहरों की टेल फीडिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। समस्त विभागों के लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने, गो आश्रय स्थलों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने, नोडल अफसरों द्वारा नियमित निरीक्षण करने, सहभागिता योजनांतर्गत शत प्रतिशत भुगतान समय से किए जाने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ सफाई की व्यवस्था रखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय कार्यों में मानक एवं गुणवत्ता सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित विकास विभाग, सोशल सेक्टर, पंचायतराज विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्लूडी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।