हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के गाने "दिदिया के देवरा"  के खिलाफ वाराणसी में शिकायत,  विवादित गाने पर रोक लगाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मशहूर गायक हनी सिंह और गायिका रागिनी विश्वकर्मा के हालिया भोजपुरी गाने "दिदिया के देवरा" को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने इस गाने के खिलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सीपी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने ज्ञापन स्वीकार किया।

vns

अधिवक्ता का आरोप है कि इस गीत की भाषा और भावनाएं भोजपुरी समाज की छवि को धूमिल कर रही हैं और समाज पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

vns

अधिवक्ता त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के गाने भोजपुरी संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ हैं और इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्री से भी अपील की है कि इस गाने पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि भोजपुरी संगीत की गरिमा बनी रहे।

देखें वीडियो -


 

Share this story