कंपनियों ने शहरों में जाकर प्रतिभाओं को तलाशा, युवाओं को उनके घरों में ही दिया रोजगार

employment
WhatsApp Channel Join Now

- वित्तीय वर्ष 2023 -24 युवाओं के रोजगार के लिए रोजगार भरा रहा 

- काशी में लगे 37 रोजगार मेले,  1195  कंपनियां आईं, 17035 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, 4.80 लाख के पैकेज तक मिली नौकरी 

वाराणसी,  27 अप्रैलः वित्तीय वर्ष 2023 -24 युवाओं के रोजगार के लिए काफी मुफ़ीद रहा। कंपनियों ने शहरों में जाकर टैलेंट तलाशा तो वहीं युवाओं को घरों में ही रोजगार के अवसर मिले। वाराणसी  में वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 1,195 मल्टीनेशनल कंपनियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया। हर महीने औसतन लगने वाले दो रोजगार मेलों में 73081 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 4.80 लाख का अधिकतम पैकेज मिला है। 

विरासत के साथ विकास की नई इबारत लिख रही काशी में नित नए उद्योग और व्यवसाय लग रहे हैं। प्रतिभा तलाशने में लिए कंपनियां खुद चलकर आ रही हैं। इसका फायदा काशी के युवाओं को मिल रहा है। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में सेवायोजन कार्यालय की तरफ 37 रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें 17035 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली। रोज़गार मेलों में 96,000 से लेकर 4,80,000 तक का पैकेज युवाओं को मिला है। 


वित्तीय वर्ष 2023 -24 में आयोजित रोजगार मेला, रोजगार, अभ्यर्थी और कंपनी 

प्रतिभाग करने वाली कंपनियों की संख्या -1195 

प्रतिभाग करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या -73081 

प्रतिभाग करने वाले कुल महिला अभ्यर्थियों की संख्या-1691 

प्रतिभाग करने वाले कुल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या-71390 

कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या -17035

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story