कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, निवेश के नाम पर करते थे ठगी
वाराणसी। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने संचालक समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 57 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें एक नंबर नेपाल का है। जालसाज निवेश के नाम पर लोगों को ठगते थे। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने निवेश के नाम पर ठगी के मामले आ रहे थे। ऐसे में सिगरा, लक्सा थाना और जनपदीय साइबर सेल की ओर से चार टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने छानबीन की तो फर्जी कॉल सेंटर के बारे में जानकारी मिली। पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडोफोड़ किया। इस दौरान 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें भेलूपुर निवासी कृतिन यादव, मिर्जापुर निवासी धीरज बेन और अमरोहा निवासी शिवम यादव समेत अन्य शामिल हैं।

ऐसे करते थे ठगी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट निवेश के नाम पर विज्ञापन डालते थे। टेली कॉलिंग के जरिए लोगों से निवेश करने की अपील कर अकाउंट डिटेल्स लेते थे। निवेशकों को फर्जी एप्लिकेशन डाउनलोड कराकर उनके पैसे जमा कराते थे। निवेशकों को शुरुआती लाभ दिखाकर भरोसा दिलाया जाता था। बाद में लाभ का 40% खुद रखकर रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।
डीसीपी ने बताया कि इन कॉल सेंटरों से जुड़े ठगी के 27 मामलों की पुष्टि हुई है। जालसाजों के पास से 20 लाख के 57 मोबाइल फोन के साथ ही विभिन्न बैंकों के चेकबुक, आधार कार्ड और सिम बरामद हुए हैं। कॉल सेंटर के इंप्लाइज को एक वर्किंग नाम दिया गया था, उन नामों का इस्तेमाल कर ये लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। लोगों के डीमैट अकाउंट खोलकर प्रेरित करते थे कि निवेश करिए फायदा मिलेगा। इसके बाद पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। उन्होंने कहा कि कामयाबी हासिल करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस टीम
साइबर क्राइम थाना की टीम से निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, उपनिरीक्षक राकेश सिंह, विवेक सिंह, आलोक सिंह रंजन, हेड कांस्टेबल गणेश जी गुप्ता, रजनीकांत, गोपाल चौहान, कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, मनीष कुमार सिंह, अंकित प्रजापति, सूर्यभान सिंह, देवेंद्र यादव, अवनीश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, जतिन कुमार, त्रिलोकीनाथ, सूर्या कुमार, रविंद्र यादव, बृजेश कुमार, मुकेश कुमार, महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह, संगीत यादव के साथ ही साइबर सेल के उपनिरीक्षक अजय कुमार पांडेय, हरिकेश यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल, शिव बाबू, आदर्श आनंद सिंह, रोहित तिवारी, अखिलेश, रविश राय, लक्सा थाना के उपनिरीक्षक शिवम यादव और कांस्टेबल शनि यादव शामिल रहे।

