नवरात्रि व ईद को लेकर अलर्ट मोड पर कमिश्नरेट पुलिस, विभिन्न थानों में पीस कमेटी की बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
वाराणसी। आगामी त्योहार नवरात्रि व ईद को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। पुलिस ने विभिन्न धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों संग थानों में बैठक कर त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्वक मनाने के निर्देश दिए।
नवरात्रि व ईद पर जनपद में शांति व्यवस्था कहीं से भी भंग न हो, इसके लिए पुलिस तत्पर है। पुलिस ने प्रबुद्धजनों संग बैठक कर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देश दिए। इसके लिए कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की जोनवार ड्यूटी लगाई गई है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस० चिनप्पा ने समस्त थानेदारों को त्योहारों पर चौकस रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है। लोगों से अपील किया गया है कि वह सोशल मीडिया पर भड़काऊ सन्देश वगैरह से दूर रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।