होली व रमजान पर अलर्ट मोड में कमिश्नरेट पुलिस, विभिन्न थानों में बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
वाराणसी। आगामी त्योहारों रमजान व् होली को लेकर कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में पिस कमिटी की बैठक आहूत की गयी। जिसमें सभी धर्म प्रमुखों व व्यापारीगणों को आमंत्रित किया गया। इसमें सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा की गयी। इस बैठक में धर्म प्रमुख, व्यापारियों के अलावा समस्त चौकी प्रभारी व् कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
पीस कमेटी की बैठक में प्रभारियों ने होलिका की ऊँचाई सीमित मात्रा में रखने को कहा गया। जिससे बिजली के तारों को किसी भी प्रकार की हानि न हो और किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके।
होली, रमजान व् आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गयी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने की सलाह दी गयी। साथ ही सभी से आचार संहिता का पालन करने को कहा। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में पुलिस की सहायता लेने की सलाह दी गयी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।