पीएम के आगमन के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस कमिश्नर और एडीजी ने की ब्रीफिंग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन और भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुबीर लाल ने राजपत्रित अधिकारियों की प्री-ब्रीफिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी आगंतुकों, वीवीआईपी और मीडियाकर्मियों को प्रवेश से पूर्व चेकिंग और स्कैनिंग की जाएगी। स्थल पर एंटी-सैबोटाज चेकिंग भी अनिवार्य होगी। कार्यक्रम स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में रूफ-टॉप ड्यूटी, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रेनकोट उपलब्ध कराए गए हैं और बारिश के कारण फिसलन से बचाव हेतु चेकर्ड प्लेट लगाए गए हैं।

आम लोगों के प्रवेश व निकास के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में कोई बाधा न आए। सभी अधिकारी एवं कर्मियों को मोबाइल फोन का प्रयोग ड्यूटी पॉइंट पर प्रतिबंधित किया गया है। सभी को पास व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन के लिए रस्सियों का प्रयोग किया जाएगा। बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी अत्यंत संवेदनशील है और सभी अधिकारी पूरी निष्ठा, सतर्कता और समर्पण के साथ कार्य करें। सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कानून-व्यवस्था के अपर पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा, राजेश श्रीवास्तव सहित जनपद और गैर जनपद से आए कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story