रमजान से कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट: एसएसबी संग निकाला रूट मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

police route march
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव और आगामी त्योहारों को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड में है। कमिश्नरेट पुलिस आम जनमानस से शांति व्यवस्था कायम रखने की भी अपील कर रही है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में एसएसबी के साथ रूट मार्च कर रही है। 

police route march

इसी क्रम में सोमवार को लंका थाना क्षेत्र में एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में रूट मार्च निकाला गया। इस रूट मार्च में एसएसबी जवान के साथ लंका थाना क्षेत्र में पड़ने वाले चौकी के इंचार्ज और थाने की पुलिस फोर्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व रूट मार्च के लिए पहुंचे एसएसबी जवानों का लंका पुलिस फोर्स ने स्वागत किया। इसके बाद रविदास गेट से या रूट मार्च प्रारंभ होकर संकट मोचन नरेगा लंका गेट सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में गया। 

police route march

इस रूट मार्च के बाद एसएसबी के जवान चितईपुर थाने के लिए रवाना हो गए। एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव और त्योहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें।

police route march

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story