पीएम मोदी की मिमिक्री कर चर्चा में आए कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा प्रत्याशी को देंगे चुनौती
कॉमेडियन श्याम रंगीला [Comedian Shyam Rangeela] ने टेलीविज़न शो में दिखने के सपने को छोड़कर राजनीति में आने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि वह नामांकन के अंतिम समय में पहुंचेंगे और वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। रंगीला ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वाराणसी में भले ही कोई अपना पर्चा वापस ले ले, लेकिन मेरा पर्चा वापस नहीं होगा।
गौरतलब है कि इस समय वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। यहां से भाजपा ने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी [Narendra Modi] को प्रत्याशी बनाया है। वहीं विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय [Ajay Rai] पर दांव खेला है। इसके अलावा बसपा ने नियाज अली मंजू को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर नामांकन प्रक्रिया 7 मई से 14 मई तक चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं इस सीट पर 1 जून को मतदान होना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।