‘रंग और पानी का इश्क हुआ है...’ BHU कैंपस में होली का हुड़दंग शुरू, जमकर उड़े रंग और गुलाल
वाराणसी। लोकसभा का चुनाव शुरू होने वाला है। चुनाव से पहले होली पड़ रही है। जिसके साथ ही बनारस में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है। रंग और उमंग के अनूठे त्योहार होली की मस्ती बनारस के कॉलेजों-कैंपस पर चढ़ गई है। होली की छुट्टियों में घर जाने से पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली। दोस्ती में मजहब की दीवारें भी टूट गई।
फाल्गुन की मस्ती और होली का रंग बीएचयू कैंपस में हर ओर देखने को मिला। खासकर बीएचयू के मधुबन में तो अलग ही नजारा दिखा। इसमें छात्र-छात्राओं की टोलियों ने हंसी ठिठोली की और नाच गाने संग उनके कदम भी धुनों पर खूब थिरकते नजर आए। बिना किसी हिचक के सबने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। घर जाने से पहले सबने एक दूसरे को होली की बधाई दी।
क्लास बंद होने से पहले और हॉस्टल से छुट्टी में घर जाने से पहले सभी दोस्त एक दूसरे के साथ होली खेलने के लिए उत्सुक दिखे। एक दूसरे के गाल लाल करने के लिए पकड़ कर गुलाल मलने का क्रम सुबह से दोपहर तक कैंपस में जारी रहा। रंगों से सराबोर चेहरे लिए छात्र और छात्राओं की टोली ने खूब मस्ती की और तस्वीरें खिंचवा कर यादों को भी खूब सहेजा।
सेल्फी लेने के बाद सोशल मीडिया पर प्रोफाइल भी बदली। कला संकाय से लेकर सामाजिक विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय सहित अन्य विभाग के बाहर युवाओं की टोलियों ने एक दूसरे के साथ खूब रंग खेला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।