‘रंग और पानी का इश्क हुआ है...’ BHU कैंपस में होली का हुड़दंग शुरू, जमकर उड़े रंग और गुलाल

holi 2024 in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा का चुनाव शुरू होने वाला है। चुनाव से पहले होली पड़ रही है। जिसके साथ ही बनारस में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है। रंग और उमंग के अनूठे त्योहार होली की मस्ती बनारस के कॉलेजों-कैंपस पर चढ़ गई है। होली की छुट्टियों में घर जाने से पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली। दोस्ती में मजहब की दीवारें भी टूट गई।

holi 2024 in varanasi

फाल्गुन की मस्ती और होली का रंग बीएचयू कैंपस में हर ओर देखने को मिला। खासकर बीएचयू के मधुबन में तो अलग ही नजारा दिखा। इसमें छात्र-छात्राओं की टोलियों ने हंसी ठिठोली की और नाच गाने संग उनके कदम भी धुनों पर खूब थिरकते नजर आए। बिना किसी हिचक के सबने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। घर जाने से पहले सबने एक दूसरे को होली की बधाई दी। 

holi 2024 in varanasi

क्लास बंद होने से पहले और हॉस्टल से छुट्टी में घर जाने से पहले सभी दोस्त एक दूसरे के साथ होली खेलने के लिए उत्सुक दिखे। एक दूसरे के गाल लाल करने के लिए पकड़ कर गुलाल मलने का क्रम सुबह से दोपहर तक कैंपस में जारी रहा। रंगों से सराबोर चेहरे लिए छात्र और छात्राओं की टोली ने खूब मस्ती की और तस्वीरें खिंचवा कर यादों को भी खूब सहेजा। 

holi 2024 in varanasi

सेल्फी लेने के बाद सोशल मीडिया पर प्रोफाइल भी बदली। कला संकाय से लेकर सामाजिक विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय सहित अन्य विभाग के बाहर युवाओं की टोलियों ने एक दूसरे के साथ खूब रंग खेला।

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

holi 2024 in varanasi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story