जेडीयू की जनसभा पर मचा बवाल, मंत्री के आरोपों का कॉलेज प्रबंधन ने किया खंडन
इसके एक दिन बाद ही मंत्री ने कॉलेज प्रबंधन पर कई आरोप लगाए। जिसमें उन्होंने 14 दिसम्बर को मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन के दबाव में कॉलेज प्रबंधन ने हमें जगह नहीं दिया। कॉलेज प्रबंधन को बुलडोजर का डर दिखाया गया। जिसके कारण नीतीश जी की सभा रद्द करनी पड़ी।
जेडीयू के लोगों से कोई बातचीत नहीं : कॉलेज प्रबंधन
अब इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की भी एंट्री हुई है। कॉलेज प्रबंधन ने नीतीश के मंत्री के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है। कॉलेज के प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि बिहार के मंत्री श्रवण कुमार से न तो हमारी कोई मुलाकात हुई और ना ही कोई बात हुई है। उनके एक कार्यकर्ता ने हमसे संपर्क किया था। हमने उसी दिन उनसे मना कर दिया था।
दरअसल, विद्यालय में बाउंड्री और गेट का निर्माण हो रहा है। भीड़ की वजह से कोई हादसा हो सकता था। इसलिए कार्यकर्ता को तत्काल मना कर दिया गया था। विद्यालय प्रबंधन ने किसी भी प्रकार के दबाव में उन्हें जगह देने से इंकार नहीं किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।