वाराणसी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बढ़ी ठंड, 15 जनवरी तक सर्दी से राहत के आसार कम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वांचल समेत वाराणसी में दिन-प्रतिदिन ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सुबह और देर रात कड़ाके की सर्दी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। दोपहर के समय कुछ देर के लिए भगवान भास्कर के दर्शन तो हो रहे हैं, लेकिन धूप में वह तीव्रता नहीं है कि ठंड से खास राहत मिल सके।

ं

पश्चिमी विक्षोभ बना ठंड की वजह
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। भू-भौतिकी विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ का एक चरण सक्रिय है, जिसके चलते बीते दो-तीन दिनों से ठंड बढ़ी है।

ं

एक-दो दिन राहत, फिर बढ़ेगी सर्दी
प्रो. श्रीवास्तव के अनुसार इस विक्षोभ के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। दोनों के बीच एक-दो दिनों तक लोगों को हल्की राहत मिल सकती है, लेकिन इसके बाद फिर से ठंड में इजाफा होगा और सर्दी ज्यादा महसूस की जाएगी। मौसम का यह मिजाज करीब 15 जनवरी तक बने रहने की संभावना है। इसके बाद ही तापमान में कुछ सुधार की उम्मीद की जा रही है।

े

अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा
फिलहाल बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग अलाव, गर्म कपड़े और चाय-कॉफी जैसे गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर न निकलने और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।

ं

देखें वीडियो 

Share this story