वाराणसी : ठंड और शीतलहर के चलते स्कूल की छुट्टी के लिए जारी हुआ आदेश
Updated: Dec 31, 2024, 12:05 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। पहाड़ों पर बर्फबारी और देश के अन्य इलाकों में बारिश के बाद चली सर्द हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है। ठंड को देखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसके बाबत बीएसए डा. अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी कर दिया है।

बीएसए ने बताया कि ठंड को देखते हुए 26 दिसंबर को प्रदेश सरकार की ओर से जारी अवकाश तालिका में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

