शिवगंगा समेत अन्य ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच, यात्रियों को होगी सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

- दिवाली और छठ पूजा की तैयारी में जुटा रेलवे प्रशासन 
- एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए जाएंगे 6-7 अतिरिक्त कोच
- अधिक से अधिक यात्रियों को मिलेंगी सीटें, कम होगी मारामारी 


वाराणसी। शिवगंगा समेत अन्य ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे। एक्सप्रेस गाड़ियों में 6-7 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। दिवाली व छठ पूजा से पहले ट्रेनों में कोच लगवाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। खासतौर से दिल्ली, रामेश्वरम, देहरादून, गोरखपुर, छपरा, दुर्ग, लखनऊ, कानपुर रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में छह से सात अतिरिक्त कोच लगवाए जाएंगे। 

शिवगंगा, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट, बनारस-देहरादून, चौरी-चौरा समेत 10 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ने से यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चार नवंबर से 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस नई दिल्ली सुपरफास्ट में कोच बढ़ाए जाएंगे। 

इसके अतिरिक्त 22582/22581 नई दिल्ली बलिया एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15159/15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में 22-22 कोच लगेंगे। छह नवंबर से 15119/15120 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस में 16 कोच, सात नवंबर से 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 20 कोच लगाए जाएंगे। 11 नवंबर से 15022/15021 शालीमार एक्सप्रेस में 22 कोच, 18 नवंबर से 15008/15053 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस में 22 कोच लगाए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story