पिंडरा में भंडारे का भोजन करने से बीमार लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएमओ

वाराणसी। पिंडरा विकास खंड के बरवा गांव में धार्मिक आयोजन में भंडारे का भोजन कर बीमार हुए लोगों का हाल जानने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी पंडित दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय पहुंचे। यहां भर्ती फूड प्वाइजनिंग के मरीजों का हाल जाना और बेहतर उपचार का आश्वासन दिया। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों के उपचार में कोई लपरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि पिण्डरा ब्लाक के बरवा गांव में भंडारे का भोजन करने के बाद करीब 65 लोग बीमार हो गये थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरवा गांव में हरिनाथ बेनवंशी की ओर से 15 मार्च को भंडारे का आयोजन किया गया था। इसमें खाद्य सामग्री में चावल, पूडी, पनीर इत्यादि बना था। भण्डारे में खाना खानेवालों को उसी रात को उल्टी दस्त होने लगा। दूसरे दिन 16 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा में इसकी सूचना प्राप्त होने पर पिण्डरा ब्लाक से स्वास्थ्य टीम वहां पहुंची। स्वास्थ्य टीम ने 38 लोगों को ग्राम में ही उपचार दिया और 26 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा रेफर किया गया।
सीएमओ ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा लाये गये सभी 26 लोगों को उसी शाम रेफर कर पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीम ने प्रभावित गांव का भ्रमण कर मरीजों का उपचार कर रही है। इसके साथ ही खाद्य औषधि निरीक्षक की टीम ने जांच के लिए खाद्य पदार्थों का सैम्पल भी ले लिया है। सीएमओ ने बताया कि इस घटना से सम्बन्धित 26 मरीज पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में व स्वास्थ्य केन्द्र गजोखर में 2 मरीज एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा में 3 मरीज भर्ती है। स्थिति नियंत्रण में है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।