वाराणसी में अभेद्य होगी सीएम योगी की सुरक्षा, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, पुलिस कमिश्नर ने भ्रमण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार को स्टेडियम और वीवीआईपी मूवमेंट वाले रूट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर बिना जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी। 

123

बिना जांच किसी को नहीं मिलेगा प्रवेश
पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर की गई सुदृढ़ बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना चेकिंग और फ्रिस्किंग के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाए। सभी प्रवेश द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) लगाए जाने तथा यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी आगंतुक अनिवार्य रूप से DFMD से होकर ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करें। इसके साथ ही ड्रोन और CCTV कैमरों के माध्यम से पूरे कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

123

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान
निरीक्षण के उपरांत पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग की। उन्होंने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों, कार्यक्रम स्थल, संपर्क मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए रूफटॉप ड्यूटी लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए।

123

गलियों में निगरानी 
वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की योजना बनाने तथा आम जनता को होने वाली असुविधा को न्यूनतम रखने पर जोर दिया गया। वीआईपी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों और कटों पर रस्सों का प्रयोग कर भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को समय रहते ब्रीफ करने, पर्याप्त मात्रा में रस्से अपने साथ रखने तथा लाउड-हेलर का प्रभावी उपयोग करने को कहा गया।

होटलों और ढाबों में चेकिंग
पुलिस आयुक्त ने होटल, ढाबा और अन्य ठहरने वाले स्थलों की गहन चेकिंग कराने तथा वहां ठहरे व्यक्तियों के आधार कार्ड अथवा अन्य वैध पहचान पत्र का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतत मॉनिटरिंग कर अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।


उन्होंने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की कि वे मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार रहकर पूर्ण मनोयोग के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफल बनाया जा सके। इस ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी एवं वाह्य जनपदों से आए समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this story