सीएम योगी ने काशी कोतवाल का किया दर्शन-पूजन, प्रदेश में शांति और समृद्धि की कामना की

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी कोतवाल कालभैरव मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान बाबा कालभैरव का विधिविधान से दर्शन-पूजन और आरती की। उन्होंने प्रदेश में शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए रवाना हो गए।
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन हेलिपैड से सर्किट हाउस पहुंचे। वहां से कालभैरव मंदिर पहुंचे। उन्होंने काशी कोतवाल का विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।
सीएम प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण कर उनकी प्रगति और गुणवत्ता देख सकते हैं। वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं मंगलवार की सुबह गंतव्य के लिए रवाना होंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है।