सीएम योगी कल आएंगे वाराणसी, कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, परियोजनाओं की देखेंगे प्रगति 

CM
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी आएंगे। सीएम परियोजनाओं की प्रगति का अवलोकन करेंगे। वहीं अधिकारियों संग मीटिंग में कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। 

 

सीएम शाम को वाराणसी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग मीटिंग करेंगे। इसमें कानून व्यवस्था और पीएम के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा होगी। इसके बाद सीएम भारत सेवाश्रम संघ सिगरा जाएंगे। वहां दुर्गा जी की पूजा/अर्चना और सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से सिगरा स्टेडियम जाएंगे। स्टेडियम के अंतिम चरण के निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 

 

मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाएंगे। इसके बाद टाउनहाल शांपिंग कांप्लेक्स मैदागिन की विकास परियोजना का अवलोकन करेंगे। इसके बाद ककरमत्ता में स्पोर्ट्स फिटनेस विकास परियोजना का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर में स्थित विमला हॉस्पिटल का उद्घाटन और इसके पास ही जनसभा कर सकते हैं। इसको लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और बीजेपी जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रविवार देर शाम पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हॉस्पिटल और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story