कल काशी आएंगे सीएम योगी, विकास परियोजनाओं व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, पीएम के जन्मदिन पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का करेंगे शुभारंभ

cm yogi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। वह सोमवार की शाम त्रिपुरा से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को सारनाथ में चल रही प्रो-पुअर टूरिज्म परियोजना के निर्माण का निरीक्षण भी करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

अगले दिन, मंगलवार  मुख्यमंत्री योगी दशाश्वमेध घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे। गोदौलिया से गुरुबाग तक आयोजित स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री योगी दिन में करीब 11:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story