सीएम योगी आज आएंगे काशी, सावन सोमवार के दिन काशीपुराधिपति का लेंगे आशीर्वाद, अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की दोपहर काशी आएंगे। सीएम बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग कर सावन व बाढ़ से निबटने की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
सीएम आजमगढ़ से हेलिकाप्टर से सीधे वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वहीं सावन और बाढ़ को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी लेंगे। इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे।
सीएम काशीपुराधिपति व काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन करेंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला अलर्ट है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।