सीएम योगी आज आएंगे काशी, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद, विकास कार्यों का जानेंगे हाल
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को काशी आएंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं अधिकारियों संग मीटिंग कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था का जायजा लेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। शनिवार की शाम 3 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सर्किट हाउस जाएंगे। जनप्रतिनिधियों संग चर्चा करेंगे। वहीं अधिकारियों संग मीटिंग कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम राजलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
इस बार सावन में दूसरी बार सीएम बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाएंगे। बाबा का विधिविधान से पूजन-अर्चन और जलाभिषेक करेंगे। वहीं काशी कोतवाल का भी दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। रात्रि में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। इसके पूर्व सावन के पहले सोमवार को सीएम काशी आए थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।