राष्ट्रपति और PM  के आगमन की तैयारी देखने काशी आएंगे सीएम योगी, परियोजनाओं का करेंगे अवलोकन 

cm yogi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन की तैयारी परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे। सीएम 10 दिसंबर को वाराणसी आ सकते हैं। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तैयारियों का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का जायजा लेंगे। वहीं अधिकारियों संग मीटिंग कर समीक्षा भी करेंगे। 

राष्ट्रपति एक दिवसीय दौरे पर 11 दिसंबर को वाराणसी आएंगी। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और प्रशासनिक अमला भी मुस्तैदी से जुटा है। राष्ट्रपति काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके अलावा कुछ विद्वानों से मुलाकात भी करेंगी। कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन और काल भैरव मंदिर में माथा टेक सकती हैं। उनका लगभग 1.30 घंटे तक बनारस में रुकना प्रस्तावित है। इसको लेकर प्रोटोकाल अभी नहीं आया है। 

प्रधानमंत्री का भी दो दिवसीय काशी दौरा प्रस्तावित है। पीएम वाराणसी में जनसबा को संबोधित करने के साथ ही काशी-तमिल संगमम 2.0 और स्वर्वेद मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं। सीएम योगी कमिश्नर, डीएम और पुलिस कमिश्नर समेत तमाम अधिकारियों के साथ बिंदुवार तैयारियां परखेंगे। पीएम के कार्यक्रम स्थल और लोकार्पित होने वाली योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इसके अलावा सेवापुरी में होने वाली जनसभा के स्थल का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार के मंत्री और वाराणसी से विधायकों, एमएलसी, मेयर, भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी क्षेत्र अध्यक्ष समेत प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान जनसभा को सफल बनाने की रणनीति बनाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story