सावन की तैयारी का जायजा लेंगे सीएम योगी, परियोजना की प्रगति परखेंगे, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी आएंगे। सीएम सावन की तैयारी का जायजा लेंगे। वहीं निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण कर प्रगति परखेंगे। अधिकारियों संग मीटिंग कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है।
सीएम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को योगी आदित्यनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद सावन में शिवभक्तों और कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में भी जा सकते हैं। शुक्रवार को बसंता कॉलेज बिरसा मुंडा और जनजातीय समूह से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जेल रोड पर बने संगीत पथ का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है।
चंदौली जाएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चंदौली भी जाएंगे। वहां अधिकारियों संग मीटिंग कर योजनाओं-परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर आला अधिकारी तैयारी में जुटे रहे।

