सीएम योगी आज कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, काशीवासियों से मांगेंगे समर्थन

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचेंगे। इस दौरान शिवपुर में जनसभा कर काशीवासियों से समर्थन मांगेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं में भी निकाय चुनाव (Nagar Nigam Election -2023) को लेकर जोश भरेंगे। भाजपा (BJP) कार्यकर्ता व पदाधिकारी सीएम की जनसभा को सफल बनाने में जुटे रहे। वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी बनारस में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
चार मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार दो मई की शाम थम जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से कार से शिवपुर मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। काशीवासियों को ट्रिपल इंजन की सरकार के फायदे गिनाएंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
सीएम निकाय चुनाव के लिए काशीवासियों से समर्थन मांगेंगे। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र होने के नाते संगठन का विशेष फोकस बनारस पर है। सीएम जनसभा के बाद लखनऊ लौट जाएंगे। वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष भी सोमवार को काशी (kashi) में रोड-शो करेंगे। इस दौरान पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता का समर्थन मांगेंगे। इससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।