CM Yogi आज आएंगे वाराणसी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाएंगे हाजिरी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। वे विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करेंगे और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रही विकास योजनाओं का हाल जानेंगे। साथ ही, शहर की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद, सीएम योगी भारत सेवाश्रम संघ, सिगरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां वे दुर्गा पूजा-अर्चना करेंगे और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण करेंगे, जिससे महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री का सिगरा स्टेडियम का दौरा भी प्रस्तावित है, जहां वे स्टेडियम के अंतिम चरण में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस स्टेडियम के विकास को शहर की खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। सीएम अपने हर वाराणसी दौरे के दौरान यहां पूजा करते हैं।
मुख्यमंत्री टाउनहाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मैदागिन की विकास परियोजना और ककरमत्ता में स्पोर्ट्स फिटनेस विकास परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य वाराणसी को एक आधुनिक और समृद्ध शहर के रूप में विकसित करना है। सीएम के इस दौरे से वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।