CM Yogi आज आएंगे वाराणसी, मीटिंग में जानेंगे चुनाव की तैयारी, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

CM
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम रोहनियां स्थित बीजेपी कार्यालय चुनाव प्रबंधन संचालन समिति की बैठक लेंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन करेंगे। सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 

 

मुख्यमंत्री मीटिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारी परखेंगे। चुनाव प्रबंधन संचालन समिति की मीटिंग में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। पीएम ने दो दिन पहले वाराणसी के कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक की थी। उन्होंने चुनाव में जीत का मंत्र दिया था। सीएम योगी भी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग मीटिंग में रणनीति बनाएंगे। 

 

सीएम बाबा विश्वनाथ दरबार और कालभैरव मंदिर जाएंगे। वहां दर्शन-पूजन करेंगे। मंदिर में व्यवस्थाएं देखेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। वाराणसी में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story