पीएम के आगमन की तैयारी परखने वाराणसी आएंगे सीएम योगी, जनसभा स्थल का लेंगे जायजा, अफसरों संग करेंगे मीटिंग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो अगस्त को वाराणसी दौरे की तैयारी परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी आएंगे। सेवापुरी ब्लाक के बनौली में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा स्थल का जायजा लेंगे। वहीं सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे। सीएम बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल कालभैरव का भी दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। 

मुख्यमंत्री सोमवार की दोपहर वाराणसी पहुंच सकते हैं। वे एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल जाएंगे। वहां पंडाल, हेलिपैड समेत अन्य तैयारियों का अवलोकन करेंगे। सर्किट हाउस में जिले के आला अधिकारियों संग मीटिंग कर तैयारियों पर चर्चा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे। सीएम सावन सोमवार को काशी आ रहे हैं। ऐसे में बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन भी करेंगे। 

मुख्यमंत्री दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ प्रांगण में 118 वें करपात्र प्राकट्योत्सव में शामिल होकर धर्मसम्राट को नमन करेंगे। धर्मसंघ के महामंत्री पंडित जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री धर्मसम्राट को नमन करने उनकी तपोस्थली धर्मसंघ आएंगे। यहां वे पहले मणि मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद करपात्र बाग में स्थापित स्वामी करपात्री जी महाराज के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही करपात्र गौशाला में गौसेवा का भी कार्यक्रम निर्धारित है।

प्रधानमंत्री दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम काशीवासियों को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ऐसे में तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल पर विशालकाय पंडाल, हेलिपैड समेत अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं।

Share this story