वाराणसी आएंगे सीएम योगी, संवेदनशील इलाकों में छतों पर तैनात रहेंगे जवान, ड्रोन से होगी निगरानी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आएंगे। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार की रात पुलिस अफसरों और कर्मियों संग मीटिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। संवेदनशील इलाकों में छतों पर जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजन की सुविधा के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का प्रयोग करें। वीआईपी के भ्रमण के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जाए। पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल के प्रयोग से परहेज करें।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर छतों पर जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को समय-समय पर ब्रीफ करते रहें। ड्यूटी अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय से ड्यूटी पर पहुंचे और अपने पास ड्यूटी कार्ड एवं आई-कार्ड जरूर रखें।
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह समेत वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

