सीएम योगी आज आएंगे काशी, पीएम के आगमन की देखेंगे तैयारी

CM
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी (Varanasi) आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के वाराणसी आगमन की तैयारी देखेंगे। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shree Kashi Vishwanath Dham) व कालभैरव मंदिर (KalBhairav Temple Varanasi) में दर्शन-पूजन करेंगे। सीएम के आमगन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। 

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का 18 जून को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। पीएम राजातालाब के पास मेहदीगंज में जनसभा और किसान संवाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन व मां गंगा की आरती (Ganga Arati) में शामिल होंगे। बीजेपी (BJP) व प्रशासनिक अमला पीएम के आगमन की तैयारी में जुटा है। सीएम योगी स्वयं वाराणसी पहुंचकर तैयारी देखेंगे। 

सीएम योगी पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। वहीं अन्य प्रकार की तैयारियों को भी देखेंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। योगी रात में बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का दर्शन पूजन करेंगे। वहीं दूसरे दिन पुलिस लाइन हेलिपैड से रवाना हो जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story