काशी आएंगे सीएम योगी, संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का करेंगे शुभारंभ, संस्कृत में देंगे भाषण
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आएंगे। सीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं संस्कृत में ही छात्रों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ व काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है।
सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे। वहां संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान 69,195 विद्यार्थियों को 586 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। खास यह कि सीएम का भाषण संस्कृत में होगा। यह पहला मौका होगा, जब मुख्यमंत्री लोगों को संस्कृत में संबोधित करेंगे। इसके बाद योगी कालभैरव मंदिर जाएंगे। काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे। यहां आधे घंटे रुकने के बाद एयरपोर्ट रोड स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। सीएम मंदिर का उद्घाटन करेंगे और मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। वहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।