काशी आएंगे सीएम योगी, संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का करेंगे शुभारंभ, संस्कृत में देंगे भाषण 

yogi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आएंगे। सीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं संस्कृत में ही छात्रों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ व काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। 

 7 दिन तक बादाम खाने के 7 गजब के फायदे, जान लें खाने का सही तरीका  https://livevns.news/lifestyle/7-amazing-benefits-of-eating-almonds-for-7-days-know-the/cid15594783.htm  अपने शहर से लेकर देश-दुनिया, खेल, धर्म, आध्यात्म, राशिफल, पञ्चाङ्ग तथा फ़िल्म और व्यापार जगत की ताजा-तरीन खबरों को पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Live VNS का ऑफिशियल एंड्रॉएड ऐप।  http://play.google.com/store/apps/details?id=in.livevns.app.native

सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे। वहां संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान 69,195 विद्यार्थियों को 586 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। खास यह कि सीएम का भाषण संस्कृत में होगा। यह पहला मौका होगा, जब मुख्यमंत्री लोगों को संस्कृत में संबोधित करेंगे। इसके बाद योगी कालभैरव मंदिर जाएंगे। काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे। 

 7 दिन तक बादाम खाने के 7 गजब के फायदे, जान लें खाने का सही तरीका  https://livevns.news/lifestyle/7-amazing-benefits-of-eating-almonds-for-7-days-know-the/cid15594783.htm  अपने शहर से लेकर देश-दुनिया, खेल, धर्म, आध्यात्म, राशिफल, पञ्चाङ्ग तथा फ़िल्म और व्यापार जगत की ताजा-तरीन खबरों को पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Live VNS का ऑफिशियल एंड्रॉएड ऐप।  http://play.google.com/store/apps/details?id=in.livevns.app.native

इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे। यहां आधे घंटे रुकने के बाद एयरपोर्ट रोड स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। सीएम मंदिर का उद्घाटन करेंगे और मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। वहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

काशी आएंगे सीएम योगी, संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का करेंगे शुभारंभ, संस्कृत में देंगे भाषण 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story