काशी आएंगे सीएम योगी, ड्रोन से होगी निगरानी, पुलिस आयुक्त ने मातहतों को दिए निर्देश

पुलिस आयुक्त ने सीएम के भ्रमण वाले प्रस्तावित स्थलों/मार्गों के बारे में चर्चा की। कहा कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजनमानस की सुविधाओं के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगे। वीआईपी कार्यक्रम स्थल एवं भ्रमण मार्ग पर ड्रोन सर्वे एवं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का तभी प्रयोग करें जब अति आवश्यक हो। मोबाइल चैटिंग व अन्य गतिविधि नहीं करेंगे।
संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगायी जाए। ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारीगण की उपस्थिति चेक कर मौके पर ही प्रभारी अधिकारी द्वारा ब्रीफ किया जाए। सभी अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय से ड्यूटी पर पहुँचे एवं अपने पास ड्यूटी-कार्ड एवं आई-कार्ड जरूर रखें। मार्ग व्यवस्था में नियुक्त थाना प्रभारी/अधिकारीगण अपने-अपने वाहनों में लाउड हेलर व पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था रखेंगे। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अच्छे टर्नआउट में सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें एवं आमजनमानस के साथ विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखें।
मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।