सीएम योगी आज आएंगे वाराणसी, मिर्जापुर में कार्यक्रम में होंगे शामिल
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाबातपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से हेलिकाप्टर से मिर्जापुर जाएंगे। मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान से लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलिकाप्टर से मिर्जापुर जिले के पहाड़ी ब्लाक के गोपालपुर स्थित हेलिपैड जाएंगे। इसके बाद गोपालपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों में प्रमाणपत्र, ऋण प्रमाणपत्र, टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण करेंगे। इसके अलावा कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीएम जनसभा को संबोधित करने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद विंध्यांचल में मां विंध्यवासिनी का विधिविधान से दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और वहां से वायुयान से अमौसी हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।