कल काशी से भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी, पीएम के संसदीय क्षेत्र से संगठन को देंगे धार

bjp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी एक सिंतबर से देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। वहीं यूपी में इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने दी।

प्रांशुदत्त द्विवेदी ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एक सिंतबर से शुरू हो रही भाजपा की कार्यशाला तीन सत्रों में चलेगी। रविवार को वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जल शक्ति मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के तमाम नेता शामिल होंगे। इस अभियान के जरिए भाजपा ने आगामी उपचुनाव व विधानसभा लक्ष्य साधने के लक्ष्य निर्धारित किया है।


वहीं बीएचयू-आईआईटी की छात्रा से बलात्कार के आरोपियों की जमानत के मामले में सवाल पूछे जाने पर प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी घटना में कोई आरोपी हो, बीजेपी उसे कोई रियायत नहीं देगी। कहा कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी कौन हैं, उसकी मुझे जानकारी नहीं हैं। घटना में जो भी आरोपी हैं, उससे बीजेपी का कोई वास्ता नहीं है।  कोलकाता की घटना पर सवाल पूछे जाने पर प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि यह ममता सरकार का फेल्योर है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story