सीएम योगी पहुंचे काशी विश्वनाथ धाम, बाबा का लेंगे आशीर्वाद
Apr 3, 2024, 20:24 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद रहा।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। उन्होंने रोहनियां स्थित बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारी पऱखी। वहीं कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
सीएम कालभैरव का दर्शन करने भी जा सकते हैं। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क है। वीवीआईपी मूवमेंट वाली सड़कों पर रूट डायवर्जन लागू किया है।