डोमरी पहुंचे CM योगी, सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा मुख्यमंत्री को सुनाएंगे शिव महापुराण, 3 लाख श्रद्धालुओं के साथ शिव की महिमा सुन रहे योगी
वाराणसी। सीएम योगी सोमवार को यूपी कॉलेज स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ व काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद योगी बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के रास्ते ललिता घाट पहुंचे। यहां से वह जलमार्ग से सतुआ बाबा गोशाला पहुंचे। यहां वह पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा सुनेंगे। इसके बाद वह उनसे मुलाकात भी करेंगे।
डोमरी में सीएम योगी का स्वागत महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ़ सतुआ बाबा ने किया। उन्होंने उनसे कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद वह कथास्थल की ओर रवाना हो गए। सीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी हर्ष का माहौल है।
सीएम के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में भी हर्ष का माहौल है। बताया जा रहा है कि सोमवार को 3 लाख से अधिक श्रद्धालु कथास्थल पर पहुंचे हैं। सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला भी अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।