सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर की माता को नमन कर जताई संवेदना, पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सादगी, श्रद्धा और भावनात्मकता के वातावरण में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां पार्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पिंडरा ब्लॉक अंतर्गत फतेपुर गांव स्थित राजभर परिवार के पैतृक आवास पर मुख्यमंत्री ने पहुंच संवेदना व्यक्ति की। पूरे गांव में सुबह से ही तैयारियों का माहौल था, और जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला सिंधौरा क्षेत्र में पहुंचा, सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े।

yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम दिवंगत माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "मां केवल जीवन देने वाली नहीं होती, वह संस्कारों की जननी होती है। ओमप्रकाश जी आज जिस सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं, उसका आधार उनकी माता जी के विचार और संस्कार रहे होंगे।"

yogi

इस अवसर पर मंच से मुख्यमंत्री ने पूरे राजभर परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि "पुण्यात्माओं का स्मरण उनके विचारों और जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर होता है।"

yogi

Share this story