पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी की हर अपडेट ले रहे सीएम योगी, प्रशासन ने कसी कमर, ड्रोन से होगी निगरानी
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि वाराणसी में 80 केन्द्रों पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। एक पाली में लगभग 35 हजार अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। ऐसे में गोपनीय सामग्रियों को रखने के लिए और स्ट्रांग रूम तैयार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गये हैं। सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। स्ट्रांग रूप से लेकर हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। वहीं सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाये गये हैं।
बताते चलें कि कल से शुरू होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी। सुरक्षा को देखते हुए हर परीक्षा केंद्र के अंदर सुरक्षा अधिकारी की तैनाती रहेगी। बस स्टेशन, रेलवे, मेट्रो स्टेशन, टैक्सी स्टैंड के साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास के साइबर कैफे पर भी पुलिस की नजर रहेगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। वहीं इस बार परीक्षा में कोई चुक ना हो इसको देखते हुए तैयारियों को लेकर CM योगी ने अफसरों से फीडबैक लिया। परीक्षा की सभी पहलुओं पर सीएम योगी की नजर है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।