सीएम योगी ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स फिटनेस जोन परियोजना की प्रगति देखी, अफसरों को दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैदागिन स्थित टाउन हॉल मैदान में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विकास परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की प्रगति पर जानकारी ली। उन्होंने परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। 

vns

सीएम ने कहा कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे स्पोर्ट्स फिटनेस जोन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि शहर के लोग स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें। 

vns

मुख्यमंत्री ने फिटनेस जोन को समय पर तैयार करने के लिए अधिकारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने की सलाह दी। कहा कि वाराणसी में इस तरह के विकास कार्यों से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि आम जनता के लिए स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने में भी सहायक सिद्ध होंगे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story